आदिवासी लोगों ने कोरोना के डर से बंद किए सारे रास्ते - haadi corona tribal people
🎬 Watch Now: Feature Video
कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के चलते कर्नाटक स्थित मैसूर के गांव वालों ने कुछ सराहनीय कदम उठाए हैं. दरअसल कई गांव के ग्रामीणों ने बाहरी लोगों के प्रवेश पर पाबंदी लगा दी है. इसी क्रम में जनजातीय समुदायों के लोगों ने भी अपनी हाडी (जहां आदिवासियों का समूह रहता है) को बंद कर दिया है. एच डी कोटे तालुक में जनजातीय लोगों ने हाडी के सभी रास्तों को बंद कर दिया है. इसमें वह रास्ते भी शामिल हैं, जो जंगल के बीच से होकर उन तक पहुंचते हैं. बता दें यहां कुल 120 हाडियां हैं, जिनमें 80 हाडियों को बिल्कुल बंद कर दिया.