टीएमसी के 'खेला होबे' में बीजेपी पस्त
🎬 Watch Now: Feature Video
चुनाव प्रचार में नारों, जुमलों की अहम भूमिका होती है. हर बार नए नारे उछाले जाते हैं जो चुनावी प्रचार की धुरी बन जाते हैं. बंगाल चुनाव में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस ने इस बार ‘खेला होबे’ का नारा दिया. तृणमूल कांग्रेस के लोकप्रिय हुए चुनावी जुमले ‘खेला होबे’ (खेल हो गया) को प्रतिद्वंद्वी भाजपा भी भुनाती दिखी. दोनों दलों के दिग्गज इसके बोलों का खूब जिक्र किया और पश्चिम बंगाल में अपनी रैलियों में इन शब्दों के इर्द गिर्द ही भाषण देते रहे. वहीं ममता बनर्जी रैलियों में मतदाताओं से सवाल करती थीं कि क्या वे खेला होबे के लिए तैयार हैं? जवाब में लोग तालियां बजाते थे. वहीं पीएम मोदी ने अपने ही अंदाज में 'दीदी खेला होबे' पर जमकर चुटकी ली, जो लोगों की जुबान पर चढ़ गया. खैर बंगाल में टीएमसी के साथ खेला हो गया और बीजेपी इस खेल में फेल हो गई. बंगाल में ममता की अगुआई में सरकार बनने जा रही है. यहां तक की नंदीग्राम में भी एक फूल की जगह दो फूल पर लोगों ने विश्वास जताया.
Last Updated : May 2, 2021, 7:18 PM IST