काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान के बाहर बाघ ने किया बकरी का शिकार, वीडियो वायरल - बाघ ने किया बकरी का शिकार
🎬 Watch Now: Feature Video
असम में विश्व प्रसिद्ध काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान (Kaziranga National Park) दुनिया का एक ऐसा नेशनल पार्क हैं, जो रॉयल बंगाल टाइगर (Royal Bengal Tigers) से लेकर कई जीव-जंतुओं का विशाल घर है. इन दिनों राष्ट्रीय उद्यान के बाहर खुले क्षेत्र में एक बंगाल टाइगर के द्वारा बकरी के शिकार करने का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. इसमें टाइगर खेत में घास खा रही बकरी को दबोच लेता है, इस दौरान वहां मौजूद दूसरी बकरी भाग जाती है. हालांकि यहां के राष्ट्रीय उद्यान में रॉयल बंगाल टाइगर की एक झलक देखना भी काफी दुर्लभ माना जाता है.