असम के काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान में हजारों प्रवासी पक्षी पहुंचे, देखें वीडियो - प्रवासी पक्षी यहां आए
🎬 Watch Now: Feature Video
असम के काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान में इस साल हजारों प्रवासी पक्षी पहुंचे है. भारी संख्या में पक्षियों के विचरण करने का नजारा देखते ही बनता है. यहां बड़ी संख्या में प्रवासी पक्षी डेरा जमाए रहे हैं. पक्षी प्रेमियों के लिए यह बहुत अच्छा मौका है. पक्षियों के उड़ान भरने और जल क्रीड़ा करने का अनोखा अंदाज का दीदार कर सकते हैं. काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान के अनुसंधान अधिकारी रवींद्र शर्मा ने कहा कि पिछले साल नवंबर में यहां प्रवासी पक्षी आए थे. लेकिन, इस साल पक्षियों की कई प्रजातियां आने लगी हैं. हमने इन प्रवासी पक्षियों को राष्ट्रीय उद्यान के बुरापहाड़, बागोरी और अगोरटोली क्षेत्रों में देखा है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:29 PM IST