बेंगलुरु : फोर्टिस अस्पताल में रोबोट के जरिए की जा रही कोरोना की जांच
🎬 Watch Now: Feature Video
बेंगलुरु में बन्नेरघट्टा के फोर्टिस अस्पताल में कोरोनो वायरस का परीक्षण करने के लिए मित्र नामक रोबोट का उपयोग किया जा रहा है. बता दें कि यह रोबोट शरीर को छूए बिना रोगियों की जांच करने में मदद करता है.अस्पताल में प्रवेश करने से पहले यह रोबोट सभी की जांच करता है. बुखार, हाई टेंपरेचर मापने के बाद ही यह लोगों को पास देकर अस्पताल में दाखिल होने की अनुमति देता है. बता दें कि रोबोट से जांच दो चरणों में की जाती है. पहले रोबोट की जांच के बाद दूसरे रोबोट द्वारा दूसरा राउंड चेक होता है. बता दें कि रोबोट की सहायता से डॉक्टरों को चेक अप करते समय मरीजों के शरीर को छूने की जरूरत नहीं पड़ती. रोबोट फोर्टिस अस्पताल में प्रवेश करने वाले हर व्यक्ति की सटीक जानकारी देता है.