ETV Bharat / state

अरविंद केजरीवाल ने RWA को सिक्योरिटी गार्ड रखने के लिए वित्तीय सहायता देने का किया वादा - DELHI ELECTION 2025

दिल्ली सरकार आरडब्ल्यूए को सुरक्षा गार्ड रखने के लिए आर्थिक मदद देने की घोषणा की, इससे अपराध पर और नियंत्रण किया जाएगा.

सुरक्षा गार्ड रखने के लिए आरडब्ल्यूए को आर्थिक मदद: केजरीवाल की गारंटी
सुरक्षा गार्ड रखने के लिए आरडब्ल्यूए को आर्थिक मदद: केजरीवाल की गारंटी (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : 3 hours ago

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर बयानों का सिलसिला जोरों पर हैं. राजनीतिक पार्टियां जनता को रिझाने के वादे कर रही हैं. आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सुरक्षा और पूर्वांचल के मतदाताओं के मुद्दे पर भारतीय जनता पार्टी और केंद्र सरकार पर तीखा हमला बोला है. पार्टी मुख्यालय पर उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर ऐलान किया है कि उनकी सरकार बनने पर रेजिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन (आरडब्ल्यूए) को अपने इलाकों में प्राइवेट सुरक्षा गार्ड्स नियुक्त करने के लिए आर्थिक सहायता दी जाएगी. ये केजरीवाल की गारंटी है.

सुरक्षा गार्ड के लिए आरडब्ल्यूए को आर्थिक मदद: अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली के हर इलाके में सुरक्षा बढ़ाने के लिए हमारी सरकार आरडब्ल्यूए को प्राइवेट सुरक्षा गार्ड्स रखने के लिए राशि उपलब्ध कराएगी. इसके लिए कुछ मापदंड तैयार किए जाएंगे. इलाकों के क्षेत्रफल और वहां रहने वाले परिवारों की संख्या के आधार पर यह राशि दी जाएगी. अरविंद केजरीवाल ने यह स्पष्ट किया कि इस योजना का उद्देश्य पुलिस को रिप्लेस करना नहीं है, बल्कि स्थानीय स्तर पर बुनियादी सुरक्षा सुनिश्चित करना है. सुरक्षा गार्ड्स यह सुनिश्चित करेंगे कि कोई भी अनधिकृत व्यक्ति इलाके में प्रवेश न कर सके और किसी भी प्रकार की चोरी या अपराध होने पर तुरंत कार्रवाई हो.

दिल्ली में सीसीटीवी कैमरों की सफलता: अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में अपराध इस कदर बढ़ गया है कि लोग असुरक्षित महसूस कर रहे हैं. उन्होंने सीसीटीवी कैमरों की सफलता का जिक्र करते हुए कहा कि दिल्ली में सीसीटीवी कैमरों की मदद से अपराधियों को पकड़ना आसान हो गया है. अब इसी तर्ज पर सुरक्षा गार्ड्स की नियुक्ति से अपराध पर और नियंत्रण किया जाएगा. यह हमारी गारंटी है.

पूर्वांचल मतदाताओं का मुद्दा: अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि भारतीय जनता पार्टी पूर्वांचल के लोगों के वोट कटवा रही है, यूपी और बिहार के लोगों के फर्जी तरीके से वोट बनवा रही है. इस पर भारतीय जनता पार्टी अरविंद केजरीवाल पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए दिल्ली में आज प्रदर्शन कर रही है. इस पर अरविंद केजरीवाल ने कहा कि बीजेपी रोहिंग्या का बहाना बनाकर पूर्वांचल और दलित समाज के वोट कटवा रही है. यह बात उनके सांसद ने खुद संसद में स्वीकार की थी.

पूर्वांचल के लोगों को प्राथमिकता: केजरीवाल ने कहा कि आम आदमी पार्टी ने हमेशा पूर्वांचल के लोगों को प्राथमिकता दी है. हमारी सरकार ने कच्ची कॉलोनियों में सीसीटीवी कैमरे, नालियां, सीवर कनेक्शन, पानी की पाइपलाइन, मोहल्ला क्लीनिक और स्कूल बनवाए. इन प्रयासों से कच्ची कॉलोनियों में रहने वाले 90 प्रतिशत पूर्वांचल के लोगों को सम्मानजनक जीवन मिला. आज इन कॉलोनियों की जमीन के दाम बढ़कर 1 लाख रूपये प्रति गज हो गए हैं.

बीजेपी पर साधा निशाना: अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी को दिल्ली के लोगों से कोई लेना-देना नहीं है. यह पार्टी दिल्लीवालों से नफरत करती है. यही वजह है कि पिछले 25-27 सालों से बीजेपी दिल्ली की सत्ता में नहीं आ पाई. अरविंद केजरीवाल ने बेरोजगारी और महंगाई के मुद्दे पर भी केंद्र सरकार को घेरा. उन्होंने कहा कि दिल्ली की बस्तियों में बेरोजगारी का आलम यह है कि लोगों को अपने बच्चों के भविष्य की चिंता सता रही है. महंगाई और बेरोजगारी के मुद्दे पर बीजेपी ने कुछ नहीं किया.

ये भी पढ़ें:

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर बयानों का सिलसिला जोरों पर हैं. राजनीतिक पार्टियां जनता को रिझाने के वादे कर रही हैं. आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सुरक्षा और पूर्वांचल के मतदाताओं के मुद्दे पर भारतीय जनता पार्टी और केंद्र सरकार पर तीखा हमला बोला है. पार्टी मुख्यालय पर उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर ऐलान किया है कि उनकी सरकार बनने पर रेजिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन (आरडब्ल्यूए) को अपने इलाकों में प्राइवेट सुरक्षा गार्ड्स नियुक्त करने के लिए आर्थिक सहायता दी जाएगी. ये केजरीवाल की गारंटी है.

सुरक्षा गार्ड के लिए आरडब्ल्यूए को आर्थिक मदद: अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली के हर इलाके में सुरक्षा बढ़ाने के लिए हमारी सरकार आरडब्ल्यूए को प्राइवेट सुरक्षा गार्ड्स रखने के लिए राशि उपलब्ध कराएगी. इसके लिए कुछ मापदंड तैयार किए जाएंगे. इलाकों के क्षेत्रफल और वहां रहने वाले परिवारों की संख्या के आधार पर यह राशि दी जाएगी. अरविंद केजरीवाल ने यह स्पष्ट किया कि इस योजना का उद्देश्य पुलिस को रिप्लेस करना नहीं है, बल्कि स्थानीय स्तर पर बुनियादी सुरक्षा सुनिश्चित करना है. सुरक्षा गार्ड्स यह सुनिश्चित करेंगे कि कोई भी अनधिकृत व्यक्ति इलाके में प्रवेश न कर सके और किसी भी प्रकार की चोरी या अपराध होने पर तुरंत कार्रवाई हो.

दिल्ली में सीसीटीवी कैमरों की सफलता: अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में अपराध इस कदर बढ़ गया है कि लोग असुरक्षित महसूस कर रहे हैं. उन्होंने सीसीटीवी कैमरों की सफलता का जिक्र करते हुए कहा कि दिल्ली में सीसीटीवी कैमरों की मदद से अपराधियों को पकड़ना आसान हो गया है. अब इसी तर्ज पर सुरक्षा गार्ड्स की नियुक्ति से अपराध पर और नियंत्रण किया जाएगा. यह हमारी गारंटी है.

पूर्वांचल मतदाताओं का मुद्दा: अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि भारतीय जनता पार्टी पूर्वांचल के लोगों के वोट कटवा रही है, यूपी और बिहार के लोगों के फर्जी तरीके से वोट बनवा रही है. इस पर भारतीय जनता पार्टी अरविंद केजरीवाल पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए दिल्ली में आज प्रदर्शन कर रही है. इस पर अरविंद केजरीवाल ने कहा कि बीजेपी रोहिंग्या का बहाना बनाकर पूर्वांचल और दलित समाज के वोट कटवा रही है. यह बात उनके सांसद ने खुद संसद में स्वीकार की थी.

पूर्वांचल के लोगों को प्राथमिकता: केजरीवाल ने कहा कि आम आदमी पार्टी ने हमेशा पूर्वांचल के लोगों को प्राथमिकता दी है. हमारी सरकार ने कच्ची कॉलोनियों में सीसीटीवी कैमरे, नालियां, सीवर कनेक्शन, पानी की पाइपलाइन, मोहल्ला क्लीनिक और स्कूल बनवाए. इन प्रयासों से कच्ची कॉलोनियों में रहने वाले 90 प्रतिशत पूर्वांचल के लोगों को सम्मानजनक जीवन मिला. आज इन कॉलोनियों की जमीन के दाम बढ़कर 1 लाख रूपये प्रति गज हो गए हैं.

बीजेपी पर साधा निशाना: अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी को दिल्ली के लोगों से कोई लेना-देना नहीं है. यह पार्टी दिल्लीवालों से नफरत करती है. यही वजह है कि पिछले 25-27 सालों से बीजेपी दिल्ली की सत्ता में नहीं आ पाई. अरविंद केजरीवाल ने बेरोजगारी और महंगाई के मुद्दे पर भी केंद्र सरकार को घेरा. उन्होंने कहा कि दिल्ली की बस्तियों में बेरोजगारी का आलम यह है कि लोगों को अपने बच्चों के भविष्य की चिंता सता रही है. महंगाई और बेरोजगारी के मुद्दे पर बीजेपी ने कुछ नहीं किया.

ये भी पढ़ें:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.