केरल के कोल्लम में मिला दुनिया का सबसे बड़ा कटहल - कटहल
🎬 Watch Now: Feature Video
केरल के कोल्लम जिले में दुनिया का सबसे बड़ा कटहल का फल देखने को मिला. दुनिया के इस सबसे बड़ा कटहल का नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड्स में दर्ज होने वाला है. इसका वजन 51.5 किलोग्राम है और इसकी लंबाई 97 सेंटीमीटर है. यह कटहल एन पी जॉनिकुट्टी के घर के पीछे लगे पेड़ में फला है. इसके पहले सबसे बड़े कटहल का खिताब पुणे में 2016 में फले एक कटहल के नाम था, जिसका वजन 42.73 किग्रा और लंबाई 57.15 सेंटीमीटर थी.