Watch Video: हेलमेट पहने अज्ञात व्यक्ति ने अढ़ाती से चुराई टमाटर की तीन पेटियां - टमाटर की चोरी
🎬 Watch Now: Feature Video
टमाटर की कीमतें आसमान छू रही हैं और कम होने का नाम नहीं ले रही है. ऐसे में ऐसी कई घटनाएं सामने आईं हैं, जिनमें चोरों ने टमाटर की चोरी को अंजाम दिया है. तेलंगाना में संगारेड्डी जिले के जहीराबाद की सब्जी मंडी में टमाटर की चोरी का ताजा मामला सामने आया है. जहीराबाद मंडल का एक किसान शुक्रवार शाम टमाटर की 40 पेटियां बेचने के लिए बाजार पहुंचा. टमाटर की पेटियां मंडी में एक कमीशन एजेंट की दुकान में रखी हुई थीं, जबकि शनिवार सुबह थोक नीलामी होनी थी. आधी रात के बाद हेलमेट पहने एक चोर ने दुकान से टमाटर की 3 पेटियां चुरा लीं. चोर की हरकतें स्टोर के सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गईं. आढ़ती ने बताया कि चोरी हुए टमाटरों की कीमत 10 हजार रुपये तक है. पुलिस ने बताया कि किसान और आढ़ती की शिकायत के आधार पर सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है.