टीडीपी नेता नारा लोकेश ने शुरू की पदयात्रा, जुटी हजारों की भीड़
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : Nov 27, 2023, 3:37 PM IST
|Updated : Nov 27, 2023, 4:05 PM IST
तेलुगु देशम पार्टी (टीडीपी) के राष्ट्रीय महासचिव नारा लोकेश का 27 नवंबर को युवगलम पदयात्रा शुरू करने पर समर्थकों की भीड़ ने जबरदस्त स्वागत किया. लोकेश की यात्रा फिर से शुरू होने पर लगभग 20,000 लोग पदयात्रा में शामिल हुए. पार्टी कार्यकर्ताओं का कहना है कि लोकेश राज्य के विभिन्न वर्ग के लोगों के साथ बातचीत करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं, जो वर्तमान जगन मोहन रेड्डी सरकार के कुशासन का खामियाजा भुगत रहे हैं. नारा लोकेश ने रज़ोल विधानसभा क्षेत्र से अपनी यात्रा शुरू की है और तातिपाका केंद्र में उनका संबोधन हुआ. लोकेश ममिदिकुदुरु में स्थानीय लोगों से भी मिलेंगे और इसके बाद पेरुरू पंचायत में अपनी यात्रा का समापन करेंगे.