तमिलनाडु: चित्रकार सेल्वम ने पलकों से उकेरा के कामराज का अद्भुत चित्र - पेंटर पलक पेंटिंग
🎬 Watch Now: Feature Video
तमिलनाडु के कल्लाकुरिची (Kallakurichi) शहर के शिवनारदंगल गांव में रहने वाले पार्ट टाइम टीचर सेल्वम अद्भूत प्रतिभा के धनी हैं. उन्होंने के कामराज के जन्मदिन के अवसर पर अपनी पलकों से 20 मिनट के भीतर गजब की पेंटिंग बनाकर सबको हैरान कर दिया. के कामराज शिक्षा, स्वास्थ्य सेवा और महिला सशक्तिकरण, उद्योग और सिंचाई के विकास पर अपनी दूरदर्शी सोच के लिए जाने जाते हैं. वह तमिलनाडु के मुख्यमंत्री भी रह चुके हैं. उनकी 120वीं जयंती आज (15 जुलाई) मनाई जाती है. सेल्वम चित्रकारी के लिए ब्रश का इस्तेमाल नहीं करते हैं. वह पलकों से चित्र बनाते हैं.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:24 PM IST