सुनील शेट्टी और मलायका ने दिए नेशनल डायनामिक अवॉर्ड, बीच कार्यक्रम कह दी ये बड़ी बात - beauty contest in jaipur
🎬 Watch Now: Feature Video
जयपुर. राजधानी में शुक्रवार की रात ग्लैमर की रोशनी से चकाचौंध रही. बॉलीवुड अभिनेता सुनील शेट्टी और ग्लैमर क्वीन मलाइका अरोड़ा जैसी हस्तियों की मौजूदगी में फैशन शो व अवार्ड नाइट कार्यक्रम का आयोजन हुआ. इस दौरान मलाइका अरोड़ा ने दिल खोलकर पिंक सिटी की प्रशंसा की. वहीं, अभिनेता सुनील शेट्टी ने भी जयपुर के खाने की जमकर तारीफ की. दरअसल, माइंड ब्लोइंग फिल्म प्रमोशन्स की ओर से जयपुर में फैशन शो व ब्यूटी पेजेंट प्रोग्राम मिस एंड मिसेज एल्यूरिंग ब्यूटी ऑफ राजस्थान और नेशनल डायनॉमिक अवॉर्डस सीजन - 2 का आयेाजन किया गया. ग्लैमर और फैशन से भरपूर इस कार्यक्रम में जाने-माने अभिनेता सुनील शेट्टी और ग्लैमर क्वीन मलाइका अरोड़ा के साथ ही अभिनेता विशाल कोटियान, फिल्म डायरेक्टर अमन प्रजापत और एक्टर योगीराज नजर आए. ग्लैमरस ब्यूटी पेजेंट में 10 से ज्यादा खूबसूरत मॉडल्स ने हिस्सा लिया और लेटेस्ट फैशन वियर में अपनी खूबसूरती का जलवा बिखेरा. साथ ही जजेज के सवालों के बेहद चतुराई से जवाब देती नजर आई. वहीं, सुनील शेट्टी और मलाइका ने विजेता को नेशनल डायनामिक अवॉर्ड भेंट किया.