इनोवेशन : गुजरात के नवसारी में मात्र ₹ 25 हजार में बनी ई-बाइक, देखें वीडियो
🎬 Watch Now: Feature Video
गुजरात के नवसारी में एक शख्स ने कबाड़ से ई-बाइक बनाई है. बता दें कि यह बाइक 6 घंटे में 60 किमी तक चल सकती है. इस ई बाइक का मकसद प्रदूषण नियंत्रण करना है. यह ई-बाइक नए ट्रैफिक नियम और आम आदमी के बजट को ध्यान में रख कर बनाई गई है. इस ई-बाइक को बनाने वाले शख्स का नाम हमजा कागदी है. कागदी का कहना है कि यह ई-बाइक महज 25 हजार रुपये के खर्च में तैयार हो जाती है.
Last Updated : Oct 22, 2019, 7:33 PM IST