मध्य प्रदेश में खाकी का रौब, बुजुर्ग महिला को मारा थप्पड़ - बुजुर्ग को मारा थप्पड़
🎬 Watch Now: Feature Video
मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में पुलिस की संवेदनहीनता का एक वीडियो सामने आया है. बताया जा रहा है कि यह घटना शहर के सराफा बाजार इलाके की है.आप देख सकते है वीडियो में कोतवाली थाने के सब इंस्पेक्टर भुवन वास्कले (Sub Inspector Bhuvan Vaskale) एक बुजुर्ग महिला को थप्पड़ मरते दिखाई दे रहे हैं. शुक्रवार सुबह जिला मुख्यालय के ग्राम सिंहाड़ा में दो लोगों की हत्या हुई थी और हत्या के बाद हत्यारे ने ट्रेन के सामने आकर आत्महत्या कर ली थी. परिजन मृतकों को देखने जिला अस्पताल पहुंचे. लेकिन परिजन आपस में विवाद करने लगे. विवाद बढ़ता देख पुलिस ने उनको अस्पताल से बाहर कर दिया. इसके बाद भी परिजन सड़क पर भी विवाद करने लगे. विवाद को शांत करने के लिए सब इंस्पेक्टर(SI) ने महिला को थप्पड़ जड़ दिया. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.