ये है NDA की नर्सरी...सुजानपुर स्कूल अब तक देश को दे चुका है 450 सैन्य अधिकारी - रक्षा राज्यमंत्री ट्रॉफी
🎬 Watch Now: Feature Video
हमीरपुर में सुजानपुर सैनिक स्कूल से 1984 के बैच से कुल तीन विद्यार्थी - प्रतीक मोहिल, संजीव कुमार सूद और सुधीर कुमार एनडीए के लिए चयनित हुए थे. इसके बाद सैनिक स्कूल सुजानपुर ने पीछे मुड़कर नहीं देखा. हर साल यह आंकड़ा बढ़ता गया और साल दर साल यहां से देश की सेवा के लिए बच्चे एनडीए में भर्ती होते रहे हैं. अब तक 450 सैन्य अधिकारी दे चुका यह स्कूल कई युवाओं के सपनों को पूरा कर रहा है. बता दें कि इस स्कूल को NDA की नर्सरी भी कहा जाता है. वहीं स्कूल के उप-प्रधानाचार्य का कहना है कि बच्चों को पहले से ही सेना के लिए तैयार किया जाता है. साथ ही स्कूल में बच्चों को सैन्य अनुशासन सिखाया जाता है. पिछले दो सालों में इल स्कूल से सबसे ज्यादा बच्चे NDA (राष्ट्रीय रक्षा अकादमी) में भर्ती हुए हैं. बता दें कि अब तक कुल 4 बार यह स्कूल रक्षा राज्यमंत्री ट्रॉफी पर कब्जा जमा चुका है.