हर तरह से खास है फलों का राजा आम, प्रसिद्ध है उम्दा स्वाद और प्रजातियां - सबसे प्रसिद्ध और स्वादिष्ट फल
🎬 Watch Now: Feature Video
बरसात का मौसम आ गया है. ऐसे में फलों के राजा को लोग काफी प्राथमिकता देते हैं. सबसे प्रसिद्ध और स्वादिष्ट फल आम न केवल भारत बल्कि दुनिया के अन्य हिस्सों में भी काफी पसंद किया जाता है. आम की कई प्रजातियां हैं, जैसे लंगड़ा, देसरी, चौसा, सफेदा, तोतापरी और कलमी आम. आम खाने के कई फायदे हैं. इससे खून साफ होता है. ह्रदय के लिए इसे अच्छा माना जाता है. इसके साथ ही आम से कई तरह की चीजें तैयार की जाती हैं. आम जैसे लजीज फल पर अकबर इलाहाबादी ने भी कविता लिखी है. देखें भोपाल से ईटीवी भारत की रिपोर्ट...