VIDEO: बाइक के हैंडिल पर सांप देखकर युवक के छूटे पसीने, ऐसे बची जान - haridwar snake news
🎬 Watch Now: Feature Video
उत्तराखंड के हरिद्वार जिले की इंद्रा बस्ती में देर शाम एक व्यक्ति की बाइक पर सांप चढ़ गया. गनीमत रही की अनिल ठाकुर ने बाइक पर बैठने से पहले सांप को देख लिया था. कुछ देर बाद लोगों ने सांप को डंडे के द्वारा बाइक से हटाया. उसके बाद सांप जंगल की ओर चला गया. रेंजर डीपी नौटियाल ने बताया कि इन दिनों बारिश होने के कारण सांप जमीन से बाहर ऊपरी हिस्से पर आ जाते हैं.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:24 PM IST