Watch Video : नशे में धुत शख्स को सांप ने कई बार काटा, अंतिम संस्कार से पहले उठ बैठा - undergoing treatment at Kims Hospital in Hubball
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/01-07-2023/640-480-18890824-thumbnail-16x9-kn.jpg)
कर्नाटक के गडग जिले के नारगुंडा तालुक के हिरेकोप्पा गांव में नशे में धुत एक व्यक्ति के द्वारा सांप को पकड़ते समय सांप ने उसे चार से अधिक बार काट लिया. इससे व्यक्ति बेहोश हो गया. वहीं सांप के जहर के कारण उसकी मौत हो जाने की खबर के बाद उसके अंतिम संस्कार की भी तैयारी की जा रही थी, इसीबीच वह अचानक उठकर बैठ गया. घटना के बारे में बताया जाता है कि सांप काटने वाले व्यक्ति की पहचान गांव के ही रहने वाले सिद्दप्पा बालगानूर के रूप में हुई. इतना ही नहीं सिद्दप्पा ने बिना किसी सुरक्षा उपकरण के हाथों से ही सांप को पकड़ लिया. तब सांप ने उसे नहीं काटा. लेकिन उसने सांप को छोड़ दिया और दोबारा से उसे पकड़ने की कोशिश करने लगा. इस पर सांप ने उसे चार से अधिक बार काट लिया. हालांकि इसके बाद भी सिद्दप्पा सड़क पर चल रहा था लेकिन वह बाद में गिर गया. इसके बाद सांप के जहर से बहोश हुए सिद्दप्पा के मौत की खबर गांव में फैल गई. फलस्वरूप उसके अंतिम संस्कार की तैयारी की जाने लगी. इसी बीच सिद्दप्पा अचानक जाग गया, इससे ग्रामीण हैरान हो गए. बाद में ग्रामीणों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया. फिलहाल सिद्दप्पा का हुबली के किम्स अस्पताल में इलाज चल रहा है.