TN के ममल्लापुरम का चीन के है पुराना नाता, PM मोदी के साथ सौन्दर्य देखेंगे चीनी राष्ट्रपति
🎬 Watch Now: Feature Video
चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग 11 और 12 अक्टूबर को चेन्नई में होंगे. इस दौरान जिनपिंग और पीएम मोदी के बीच अनौपचारिक बैठक होगी.तमिलनाडु के ऐतिहासिक शहर ममल्लापुरम में प्रधानमंत्री मोदी और जिनपिंग तीन स्थानों पर धूमने जाएंगे. इन जगहों मेंकृष्ण की माखन गेंद, पांच रथ, औरममल्लापुरम समुद्र तट पर स्थित मंदिर शामिल हैं. प्रधानमंत्री मोदी और जिनपिंग की भेंट के मद्देनजर ममल्लापुरम का खास महत्व है. इतिहासकारों के मुताबिक भारत और चीन हजारों साल पहले इस स्थान पर व्यापार करते थे. और इस स्थान का बौद्ध धर्म से गहरा नाता है. चीनी राष्ट्रपति और पीएम मोदी के बीच द्विपक्षीय वार्ता के बाद ममल्लापुरम में पर्यटन को बढ़ावा मिल सकता है. समुद्र तट पर स्थित मंदिर परिसर में जिनपिंग मोदी के साथ एक बैठक में भी हिस्सा लेंगे. मोदी-जिनपिंग के दौरे को लेकर तमिलनाडु प्रशासन तैयारियों में जुटा है. स्कूली बच्चों को मोदी और जिनपिंग के रूप में एक संक्षिप्त रैली करते भी देखा गया