महाराष्ट्रः चक्रवाती तूफान 'तौकते' का देखिए चौंकाने वाला वीडियो - shocking
🎬 Watch Now: Feature Video
मुंबई के अरब सागर में 17 मई को आए भीषण तूफान का एक चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है. इसमें आप देख सकते हैं कि भारतीय नौसेना का एक जांबाज अधिकारी सूरज चौहान 'तौकते' की वजह से समुद्र में उठ रही ऊंची लहरों के बीच से अपनी प्रभा टग बोट बाहर निकालने का पूरजोर प्रयास कर रहा है. सूरज अभी भी लापता है. नौसेना उसकी तलाश में जुटी है.