न्यू ईयर पर हजारों पर्यटक पहुंच रहे शिमला, ड्रोन से की जा रही निगरानी - monitoring tourists
🎬 Watch Now: Feature Video
नया साल जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है वैसे ही हिमाचल के शिमला में पर्यटकों की संख्या बढ़ती जा रही है. क्रिसमस से रविवार तक सैंकड़ो पर्यटक शिमला आए भी और अधिकतर वापिस भी चले गए. पुलिस आंकड़ों के आधार पर प्रतिदिन 6000 के लगभग गाड़ियां सोलन से शिमला में एंटर कर रही हैं. ऐसे में लोगों का मिनटों का सफर घंटों तक तय हो रहा है. ऐसे में जिला पुलिस भी अलर्ट है. पुलिस ट्रैफिक पर व लोगों पर पुलिस जवानों के साथ-साथ ड्रोन से नजर रख रही है.