ETV Positive Bharat podcast: सफलता का रहस्य - प्रेरक कहानी
🎬 Watch Now: Feature Video
हमें सफलता तभी मिलती है, जब हम उसे शिद्दत से चाहें. आज कहानी ऐसे गुरु और शिष्य की है जिससे लोगों को जीवन में सफल होने की प्रेरणा मिलेगी. दरअसल, गुरु ने शिष्य को नदी में डुबो दिया और जब वह बुरी तरह छटपटा गया तो गुरु ने उसे नदी से निकाल लिया और उसके पूछने पर गुरु ने उसे बताया कि यही था सफलता का रहस्य. आप भी सुनिए कि आखिर वो सफलता का रहस्य क्या था.