कांग्रेस को अब 'हाई कमांड कल्चर' छोड़कर आगे बढ़ना होगा : संजय झा - sanjay jha slammed congress
🎬 Watch Now: Feature Video
कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता संजय झा ने ईटीवी भारत से बात करते हुए कहा कि कांग्रेस को अब 'हाई कमांड कल्चर' को छोड़कर आगे बढ़ना होगा. उन्होंने कहा कि पार्टी में कुछ खामियां हैं जिन्हें दूर करने की आवश्यक्ता है. जब से राहुल गांधी ने पार्टी अध्यक्ष पद से इस्तीफा दिया है, तब से पार्टी ने किसी अध्यक्ष का चुनाव नहीं किया है. हालांकि, ऐसी नहीं है कि पार्टी में ऐसे लोग नहीं हैं जो पार्टी के अध्यक्ष नहीं बन सकते. उन्होंने राहुल गांधी की सरहाना करते हुए कहा कि उन्होंने हार की जिम्मेदारी लेते हुए अध्यक्ष पद से इस्तीफा दिया, लेकिन अब पार्टी को आगे बढ़ने की जरूरत है.