आरपीएफ जवान की सतर्कता से बची बुजुर्ग की जान, चलती ट्रेन में चढ़ने की सनक थी सवार - मुंबई के लाेकमान्य तिलक टर्मिनस
🎬 Watch Now: Feature Video
मुंबई के लाेकमान्य तिलक टर्मिनस (एलटीटी) रेलवे स्टेशन पर मंगलवार काे आरपीएफ जवानों की तत्परता से हादसा टल गया. दरअसल, चलती ट्रेन में चढ़ने की काेशिश करते वक्त एक बुजुर्ग का पैर फिसल गया और वह ट्रेन के पहियों के नीचे आने से बाल-बाल बच गया. आरपीएफ जवानाें की तत्परता की वजह से यात्री की जान बचा ली गई.