कर्नाटक: पूर्व मंत्री व पहलवान रेवू नायक सांस की समस्या से परेशान - रेवू नायक बेलामागी
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-9017804-thumbnail-3x2-formerminister.jpg)
कालबुर्गी (कर्नाटक) : पूर्व मंत्री और पहलवान रेवू नायक बेलामगी कुछ समय पहले ही कोरोना पॉजीटिव पाए गए थे. हैदराबाद के एक निजी अस्पताल में कोरोना का इलाज कराने के बाद बेलमागी घर लौट आए, तब से ही वह बेड रेस्ट पर हैं, लेकिन इन सबके बीच वह अब भी गंभीर श्वसन समस्याओं से पीड़ित हैं. वह सांस लेने में आ रही परेशानी से निजात पाने के लिए अपने घर में ही रहकर इलाज करवा रहे हैं. अपनी बिगड़ती हालत से परेशान बेलामगी कहते हैं कि वह जिस कठिनाई से गुजर रहे हैं, उससे किसी और को न गुजरना पड़े. बिस्तर पर लेटे बेलामगी कहते हैं कि उनके साथ जो हो रहा है, वह किसी के साथ न हो. कोई उनसे मिलने नहीं आता. वह कहते हैं कि सभी का आशीर्वाद सदैव बना रहे बस यही कामना है.