तमिलनाडु के कोयंबटूर में बैलों के साथ अनोखी रेकला रेस का आयोजन
🎬 Watch Now: Feature Video
तमिलनाडु के कोयंबटूर में जिले के पोलाची में रविवार को रेकला रेस का आयोजन किया गया.इससे पहले कोरोना के मामलों में आई कमी के मद्देनजर तमिलनाडु सरकार ने राज्य में आयोजनों की अनुमति दी थी. इस आयोजन में पूरे राज्य से हजार से अधिक बेल गाड़िया और उसके राइडर्स शामिल हुए. रेस के अंत में विजेता को नकद इनाम और प्रमाण पत्र दिया गया.