नई दिल्लीः उत्तर पूर्वी दिल्ली के करावल नगर इलाके के जौहरीपुर इंडस्ट्रियल एरिया की एक फैक्ट्री में आग लग गई. आग लगने की सूचना मिलते ही मौके पर दमकल विभाग की टीम पहुंची. दमकल विभाग ने कड़ी मशक्त के बाद आग पर काबू पा लिया. इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है, लेकिन फैक्ट्री में रखा लाखों का सामान जलकर खाक हो गया.
दमकल अधिकारियों ने बताया कि मंगलवार दोपहर 12:03 बजे करावल नगर के जौहरीपुर इंडस्ट्रियल एरिया की एक फैक्ट्री में आग लगने की सूचना मिली. सूचना मिलते ही 8 से 10 फायर टेंडर को मौके पर भेज दिया गया. जिसने घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया. उन्होंने बताया कि फैक्ट्री में फोम से सामान बनाने का काम किया जाता है. फैक्ट्री में कई एलपीजी सिलेंडर भी थे. जिसमें आग लगने के बाद ब्लास्ट हो गया, जिसकी वजह से आग तेजी से फैल गई और पूरी फैक्ट्री को अपनी चपेट में ले लिया.
शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका: दमकल अधिकारियों का कहना है कि आग लगने की वजह फिलहाल साफ नहीं हो पाई है. आशंका है कि शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी हो. फिलहाल इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.
बता दें कि इससे पहले सोमवार 2 दिसंबर को नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के निर्माणाधीन साइट पर काम कर रही एक क्रेन में अचानक आग लग गई थी, जिससे मौके पर अफरा-तरफी मच गई थी. आग लगने की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस और फायर बिग्रेड टीम ने कडी़ मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया था. इस घटना में भी कोई जनहानि नहीं हुई और न ही कोई घायल हुआ था.
ये भी पढ़ें: