भारत के बिना कमजोर रहेगा RCEP : ऑस्ट्रेलिया के पूर्व राजनयिक - ऑस्ट्रेलिया के पूर्व राजनयिक पीटर वर्गीज
🎬 Watch Now: Feature Video
रिजनल कॉम्प्रीहेंसिव इकोनॉमिक पार्टनर्शिप (आरसीईपी) की संरचना भारत के शामिल न होने पर कमजोर रहेगी. ऐसा मानना है ऑस्ट्रेलिया के पूर्व राजनयिक पीटर वर्गीज का. वर्गीज ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विदेश सचिव भी रह चुके हैं. ईटीवी भारत की ओर से वरिष्ठ पत्रकार स्मिता शर्मा ने पीटर वर्गीज से आरसीईपी और इससे जुड़ी भारत की आशंकाओं और देश की अर्थव्यवस्था को होने वाले फायदे-नुकसान पर बात की. साक्षात्कार के दौरान पीटर ने बताया, 'भारत की अपनी आर्थिक आकांक्षाओं और रुचियों के संदर्भ में, मुझे उम्मीद है कि किसी समय यह निर्णय होगा कि आरसीईपी के बाहर होने से बेहतर है इसमें शामिल होना.' उन्होंने कहा कि वे निकट भविष्य में भारत के RCEP में शामिल होने के प्रति आशान्वित हैं. देखें पूरा साक्षात्कार...