ओडिशा : जाल में फंसी 50 किलो वजन की दुर्लभ मछली - fish trapped in fishing net
🎬 Watch Now: Feature Video
ओडिशा के केंद्रपाड़ा में गोबरी नदीं में एक दुर्लभ मछली जाल में पकड़ी गई. मछली का वजन 50 किलो और लंबाई 6 फीट है. दुर्लभ मछली भेडिसाही गांव के एक शरत सेठी के मछली पकड़ने के जाल में फंस गई. इस दुर्लभ मछली को देखने के लिए लोगों की भारी भीड़ उमड़ी थी.