कोरोना के साये में माह-ए-रमजान - Ramadan in madhya pradesh
🎬 Watch Now: Feature Video
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में रमजान के आगमन के साथ लोगों ने रोजा रखना और कुरान पढ़ना शुरू कर दिया है, लेकिन कोरोना के कर्फ्यू के कारण काफी लोगों को परेशानी भी हो रही है. रमजान का पाक माह इस समय कोरोना के साये में है. बुधवार से रमजान की शुरुआत हुई, रोजेदारों की शिकायत है कि जिस तरह से कोरोना कर्फ्यू लगाया गया है, उसे सरकारी दिशानिर्देशों के अनुसार शहर में इफ्तार और सेहरी के लिए आवश्यक वस्तुएं प्रदान करनी चाहिए थीं. रोजेदार कोरोना के गाइडलाइन का पालन करते हुए मस्जिदों और घरों पर इकट्ठा भी हुए. मुस्लिम बंधुओं ने कोरोना के खातमें के लिए मस्जिद में नमाज भी अदा की.