मसूरी में बारिश तो धनौल्टी में बर्फबारी शुरू, पर्यटक जमकर उठा रहे लुत्फ
🎬 Watch Now: Feature Video
मसूरी: उत्तराखंड में बारिश और बर्फबारी का दौर जारी है. इसी क्रम में पहाड़ों की रानी मसूरी में देर रात से हो रही बारिश (rain in mussoorie) से तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है. मसूरी के पास धनौल्टी, सुवाखोली, सुरकंडा देवी व अन्य ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी जारी है. ठंड से लोगों का हाल बेहाल है. ठंड से बचने के लिए लोग गर्म कपड़ों और अलाव का सहारा ले रहे हैं. मसूरी के पास धनौल्टी और सुवाखोली में हो रही बर्फबारी का पर्यटक जमकर आनंद ले रहे हैं. वहीं, सुरकंडा देवी के दर्शन के लिए भी कई श्रद्धालु पहुंचे हुए हैं, जो बर्फबारी को देखकर काफी खुश हैं. मौसम विभाग ने अगले 3 दिनों तक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी और बारिश का अनुमान जताया है. साथ ही बारिश और बर्फबारी की चेतावनी के बाद प्रशासन भी अलर्ट मोड पर है. मसूरी और आसपास के क्षेत्रों में बर्फबारी होने के बाद पर्यटकों की भीड़ होने की संभावना है. जिसको लेकर पुलिस द्वारा व्यवस्था को व्यवस्थित करने को लेकर तैयारी शुरू कर दी गई हैं.