तमिलनाडु: सेलम में गन्ने के खेत में मिला अजगर, वन अधिकारियों ने पकड़ा - Salem Tamil Nadu
🎬 Watch Now: Feature Video
By PTI
Published : Dec 16, 2023, 10:41 AM IST
तमिलनाडु के सेलम में शुक्रवार को एक गन्ने के खेत में 10 फीट लंबा अजगर दिखाई दिया. गन्ना किसानों ने वन विभाग को इसकी सूचना दी, जिसे वन अधिकारियों ने पकड़ लिया. ये खेत थलाइवाल के रामानुजपुरम में एक किसान का था. जानकारी के मुताबिक, तालीवासल के पास मणि घालदान गांव के रामानु जापुरम गांव के मणि के बगीचे में गन्ने की कटाई चल रही थी. तभी खेत में अजगर देखकर मजदूर दौड़ पड़े. सूचना मिलने पर पंचायत प्रधान विजयकुमारी और वन विभाग व अग्निशमन विभाग के लोग भी मौके पर पहुंचे. सांप को अग्निशमन विभाग ने पकड़ कर वन विभाग के अधिकारियों को सौंप दिया.