भांगड़ा करते नजर आए पंजाब सीएम चरणजीत सिंह चन्नी, देखें वीडियो - Channi Bhangra
🎬 Watch Now: Feature Video
कपूरथला स्थित पंजाब टेक्निकल यूनिवर्सिटी में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी भांगड़ा करते नजर आए. यहां उन्होंने स्टूडेंट्स के साथ भांगड़ा किया. बता दें कि 19 सितंबर को ही पंजाब के नए मुख्यमंत्री बने हैं. पोस्ट ग्रेजुएट तक की पढ़ाई करने वाले चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi) हैंडबॉल के खिलाड़ी रहे हैं और उन्होंने हैंडबॉल में यूनिवर्सिटी में 3 बार गोल्ड मेडल जीता है. वह स्कूल समय से ही एनसीसी और एनएसएस जैसे सामाजिक कार्यक्रमों में हिस्सा लेते रहे चरणजीत सिंह चन्नी ने उच्च शिक्षा के लिए श्री गुरु गोबिंद सिंह कॉलेज चंडीगढ़ में एडमिशन लिया और वहां से उन्होंने अपनी ग्रेजुएशन की इसके बाद उन्होंने चंडीगढ़ पंजाब यूनिवर्सिटी में लॉ की डिग्री भी ली है.