Ranchi Patna Vande Bharat: पटना रांची वंदे भारत की पहली यात्रा में शामिल हुए छात्र, खुशी से चहकते दिखे बच्चे - vande bharat express patna to ranchi time table
🎬 Watch Now: Feature Video
रांची: भारत की पहली सेमी हाई स्पीड ट्रेन वंदे भारत एक्स्प्रेस का तोहफा बिहार और झारखंड के लोगों को भी मिला है. इस ट्रेन के लिए रांची में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था, जिसमें राज्यपाल सीपी राधीकृष्णन सहित अन्य नेता भी शामिल थे. इस ट्रेन को पीएम मोदी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस ट्रेन में सफर करने वाले यात्री काफी काफी खुश थे, और ट्रेन के साथ अपनी सेल्फी ले रहे थे. वहीं, ट्रेन के पहले यात्री कुछ छात्र भी बनें. ये छात्र वंदे भारत की पहली यात्री में शामिल होकर काफी उत्साहित महसूस कर रहे थे. इन बच्चों से बात की हमारे संवाददात नीरज ने.