ETV Bharat / bharat

दिल्ली चुनाव 2025: नामांकन प्रक्रिया के बीच Disqualify को लेकर क्यों भिड़े केजरीवाल और प्रवेश वर्मा, जानिए - ARVIND KEJRIWAL ON PARVESH VARMA

नई दिल्ली सीट से बीजेपी प्रत्याशी प्रवेश वर्मा और आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल के बीच सियासी बयानबाजी जारी.

Disqualify को लेकर क्यों भिड़े केजरीवाल और प्रवेश वर्मा
Disqualify को लेकर क्यों भिड़े केजरीवाल और प्रवेश वर्मा (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jan 16, 2025, 8:46 PM IST

नई दिल्ली: विधानसभा चुनाव 2025 में हॉट सीट बन चुकी नई दिल्ली सीट से बीजेपी प्रत्याशी प्रवेश वर्मा के खिलाफ आम आदमी पार्टी पैसे, बेडशीट, जूते आदि बांटने का लगातार आरोप लगा रही है. इस संबंध में लगातार चुनाव आयोग को भी आप नेताओं ने शिकायत दी है. गुरुवार को AAP के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने एक्स पर लिखा, ''बेचारे प्रवेश वर्मा जी डिसक्वालिफाई होने की पूरी कोशिश कर रहे हैं, पर चुनाव आयोग है कि मानता ही नहीं''.

वहीं, प्रवेश वर्मा ने अरविंद केजरीवाल को जवाब देते हुए लिखा; ''सुप्रीम कोर्ट ने पहले से ही आरोपी केजरीवाल को Disqualify कर रखा है. आरोपी केजरीवाल की तिहाड़ से जमानत पर शर्त है कि आरोपी केजरीवाल दिल्ली सचिवालय नहीं जा सकता, गया तो वापस जेल, आरोपी केजरीवाल सीएम ऑफ़िस नहीं जा सकता, गया तो जेल, आरोपी केजरीवाल कोई सरकारी फ़ाइल साइन नहीं कर सकता, साइन करी तो फिर जेल, आरोपी केजरीवाल कोई अधिकारी से नहीं मिल सकता, मिला तो फिर जेल, यानी केजरीवाल कभी इस जीवन में दुबारा मुख्यमंत्री नहीं बन सकता. तो आम आदमी पार्टी का मुख्यमंत्री चेहरा कौन होगा? अमानतुल्लाह ख़ान या इमरान हुसैन?''

आचार संहिता उल्लंघन का आरोप: दो दिन पहले भी AAP के राष्ट्रीय संयोजक केजरीवाल ने बीजेपी नेताओं पर दिल्ली के चुनाव में आचार संहिता का खुलेआम उल्लंघन करने का आरोप लगाया था. साथ ही बीजेपी नेताओं के खिलाफ कार्रवाई नहीं करने को लेकर चुनाव आयोग पर सवाल खड़े किए थे. उन्होंने एक्स पर कहा था; ''बीजेपी के नेता खुलेआम पैसा बांटते हैं, साड़ी, कंबल, सोने की चैन आदि बांटते हैं, फ़र्ज़ी वोट बनवाते हैं, फिर भी एक एफआईआर तक दर्ज नहीं होती. लेकिन मुख्यमंत्री आतिशी के खिलाफ़ तुरंत एफआईआर हो जाती है. आम आदमी पार्टी पूरे सिस्टम के खिलाफ लड़ रही है. इस सड़े-गले सिस्टम को जनता के साथ मिलकर बदलना है."

केजरीवाल ने प्रवेश वर्मा को घेरा
केजरीवाल ने प्रवेश वर्मा को घेरा (X)

सिसोदिया ने भी भाजपा को घेरा: दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने एक्स पर लिखा; ''पुलिस इनकी, मनमानी इनकी, एफआईआर इनकी. इसीलिए भाजपा के नेता द्वारा खुलेआम, कैश, कंबल, साड़ी बांटने पर, फर्जी वोट बनवाकर कानून की धज्जियां उड़ाने पर कोई एफआईआर नहीं, और सीएम के खिलाफ एफआईआर? हम भाजपा की ऐसी गीदड़ भभकियों से डरने वाले नहीं. दशकों से जंग लगे सिस्टम को बदलने निकले हैं. पुरानी पार्टियों की दुकानें बंद हो रही हैं, तो तड़पेंगे तो सही. हम हर चुनौती के लिए तैयार हैं.

आतिशी ने प्रवेश वर्मा और चुनाव आयोग को घेरा: उधर, सीएम आतिशी ने कहा था कि पूरे देश ने देखा और टीवी चौनलों ने लाइव दिखाया कि किस तरह बीजेपी नेता प्रवेश वर्मा महिलाओं को खुलेआम 1100 रुपये बांट रहे हैं. प्रवेश वर्मा ने खुद अपने एक्स हैंडल से हेल्थ कैंप लगाने और चश्मे बांटने की तस्वीरें पोस्ट की. इसके बाद वे किदवई नगर के इलाके में अपने नाम के साथ चादर और डबल बेडशीट बांटते नजर आए. इसके बावजूद चुनाव आयोग को इसमें आचार संहिता का उल्लंघन नहीं दिखा.

ये भी पढ़ें:

  1. दिल्ली में जिन पार्टियों के हिस्से में आईं आरक्षित सीटें, सरकार बनाने में वही पार्टी रहीं सफल
  2. 'केजरीवाल जवाब दें, कोरोना काल में आय 40 गुना कैसे बढ़ी ?', वीरेंद्र सचदेवा ने साधा निशाना
  3. दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025: BJP ने 9 प्रत्याशियों की चौथी लिस्ट जारी की, देखें किसे कहां से मिला टिकट
  4. नई दिल्ली सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला, पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को घेरेंगे दो पूर्व मुख्यमंत्रियों के बेटे

नई दिल्ली: विधानसभा चुनाव 2025 में हॉट सीट बन चुकी नई दिल्ली सीट से बीजेपी प्रत्याशी प्रवेश वर्मा के खिलाफ आम आदमी पार्टी पैसे, बेडशीट, जूते आदि बांटने का लगातार आरोप लगा रही है. इस संबंध में लगातार चुनाव आयोग को भी आप नेताओं ने शिकायत दी है. गुरुवार को AAP के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने एक्स पर लिखा, ''बेचारे प्रवेश वर्मा जी डिसक्वालिफाई होने की पूरी कोशिश कर रहे हैं, पर चुनाव आयोग है कि मानता ही नहीं''.

वहीं, प्रवेश वर्मा ने अरविंद केजरीवाल को जवाब देते हुए लिखा; ''सुप्रीम कोर्ट ने पहले से ही आरोपी केजरीवाल को Disqualify कर रखा है. आरोपी केजरीवाल की तिहाड़ से जमानत पर शर्त है कि आरोपी केजरीवाल दिल्ली सचिवालय नहीं जा सकता, गया तो वापस जेल, आरोपी केजरीवाल सीएम ऑफ़िस नहीं जा सकता, गया तो जेल, आरोपी केजरीवाल कोई सरकारी फ़ाइल साइन नहीं कर सकता, साइन करी तो फिर जेल, आरोपी केजरीवाल कोई अधिकारी से नहीं मिल सकता, मिला तो फिर जेल, यानी केजरीवाल कभी इस जीवन में दुबारा मुख्यमंत्री नहीं बन सकता. तो आम आदमी पार्टी का मुख्यमंत्री चेहरा कौन होगा? अमानतुल्लाह ख़ान या इमरान हुसैन?''

आचार संहिता उल्लंघन का आरोप: दो दिन पहले भी AAP के राष्ट्रीय संयोजक केजरीवाल ने बीजेपी नेताओं पर दिल्ली के चुनाव में आचार संहिता का खुलेआम उल्लंघन करने का आरोप लगाया था. साथ ही बीजेपी नेताओं के खिलाफ कार्रवाई नहीं करने को लेकर चुनाव आयोग पर सवाल खड़े किए थे. उन्होंने एक्स पर कहा था; ''बीजेपी के नेता खुलेआम पैसा बांटते हैं, साड़ी, कंबल, सोने की चैन आदि बांटते हैं, फ़र्ज़ी वोट बनवाते हैं, फिर भी एक एफआईआर तक दर्ज नहीं होती. लेकिन मुख्यमंत्री आतिशी के खिलाफ़ तुरंत एफआईआर हो जाती है. आम आदमी पार्टी पूरे सिस्टम के खिलाफ लड़ रही है. इस सड़े-गले सिस्टम को जनता के साथ मिलकर बदलना है."

केजरीवाल ने प्रवेश वर्मा को घेरा
केजरीवाल ने प्रवेश वर्मा को घेरा (X)

सिसोदिया ने भी भाजपा को घेरा: दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने एक्स पर लिखा; ''पुलिस इनकी, मनमानी इनकी, एफआईआर इनकी. इसीलिए भाजपा के नेता द्वारा खुलेआम, कैश, कंबल, साड़ी बांटने पर, फर्जी वोट बनवाकर कानून की धज्जियां उड़ाने पर कोई एफआईआर नहीं, और सीएम के खिलाफ एफआईआर? हम भाजपा की ऐसी गीदड़ भभकियों से डरने वाले नहीं. दशकों से जंग लगे सिस्टम को बदलने निकले हैं. पुरानी पार्टियों की दुकानें बंद हो रही हैं, तो तड़पेंगे तो सही. हम हर चुनौती के लिए तैयार हैं.

आतिशी ने प्रवेश वर्मा और चुनाव आयोग को घेरा: उधर, सीएम आतिशी ने कहा था कि पूरे देश ने देखा और टीवी चौनलों ने लाइव दिखाया कि किस तरह बीजेपी नेता प्रवेश वर्मा महिलाओं को खुलेआम 1100 रुपये बांट रहे हैं. प्रवेश वर्मा ने खुद अपने एक्स हैंडल से हेल्थ कैंप लगाने और चश्मे बांटने की तस्वीरें पोस्ट की. इसके बाद वे किदवई नगर के इलाके में अपने नाम के साथ चादर और डबल बेडशीट बांटते नजर आए. इसके बावजूद चुनाव आयोग को इसमें आचार संहिता का उल्लंघन नहीं दिखा.

ये भी पढ़ें:

  1. दिल्ली में जिन पार्टियों के हिस्से में आईं आरक्षित सीटें, सरकार बनाने में वही पार्टी रहीं सफल
  2. 'केजरीवाल जवाब दें, कोरोना काल में आय 40 गुना कैसे बढ़ी ?', वीरेंद्र सचदेवा ने साधा निशाना
  3. दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025: BJP ने 9 प्रत्याशियों की चौथी लिस्ट जारी की, देखें किसे कहां से मिला टिकट
  4. नई दिल्ली सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला, पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को घेरेंगे दो पूर्व मुख्यमंत्रियों के बेटे
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.