शिवसेना, एनसीपी व कांग्रेस की तिकड़ी ज्यादा दिनों तक टिक नहीं सकेगी : राजनीतिक विशेषज्ञ

By

Published : Nov 12, 2019, 5:42 PM IST

thumbnail
महाराष्ट्र में नई सरकार के गठन को लेकर राजनीतिक उठापटक के बीच ऊंट किस करवट बैठेगा, इस बाबत पक्के तौर पर अभी कुछ नहीं कहा जा सकता. फिलहाल बीजेपी के इनकार के बाद शिवसेना, एनसीपी व कांग्रेस के बीच एकजुटता की खिचड़ी पक ही रही थी कि राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने अपनी रिपोर्ट राष्ट्रपति को प्रेषित कर राज्य में राष्ट्रपति शासन की अनुशंसा कर दी. इन घटनाक्रमों के बीच ईटीवी भारत ने राजनीतिक विशेषज्ञ सुरेश बाफना से बातचीत की. बाफना का कहना है कि बीजेपी के मुकाबले शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस यदि एक मंच पर आती भी हैं तो उनकी तिकड़ी ज्यादा दिनों तक टिक नहीं सकेगी. बाफना ने कहा कि शिवसेना व कांग्रेस के हित एक-दूसरे से टकराते हैं और यदि राज्य में वे किसी प्रकार सरकार बनाने में सफल भी हो गयी तों तो यह कहना मुश्किल है कि तीनों पार्टियां पांच वर्षों तक बनी रह पाएंगी.

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.