अजगर ने किया हिरण का शिकार, देखें वीडियो - जंगल में वापस
🎬 Watch Now: Feature Video
आंध्र प्रदेश के चित्तूर जिले के चंद्रगिरी में एक अजगर ने हिरण को इस तरह से जकड़ लिया की हिरण अपने आप को बचा नहीं पाया. हिरण को मारने के बाद अजगर उसे निगल नहीं पाया और उसे मरा हुआ छोड़ जंगल में वापस चला गया. बता दें कि इस क्षेत्र में अजगर पाए जाते हैं.