कर्नाटक : जान जोखिम में डालकर नदी पार करने को मजबूर हुए लोग - नदी पार करने को मजबूर
🎬 Watch Now: Feature Video
कर्नाटक के कलबुर्गी जिले में भारी बारिश हो रही है. इसलिए लगभग सभी नदियां और झीलें उफान पर हैं. जिले के येद्रमी तालुक के तेलगबाला गांव के लोगों के लिए नदी पर पुल का न होना उनकी बड़ी समस्या बना हुआ. अगर लोग तेलगबाला गांव से कदाकोला गांव जाना चाहते हैं, तो उन्हें उफनती नदी को पार करना होगा.इन ग्रामीणों को प्रतिदिन इस उफनती नदी को बड़े जोखिम से पार करना पड़ता है.