कोरोना संकट : ईद-उल-फितर की नमाज अदा करने के लिए उमड़ी लोगों की भीड़ - namaz on the occasion of Eid Ul Fitr in punjab
🎬 Watch Now: Feature Video
कोरोना महामारी के बीच आज पूरा देश में ईद-उल-फितर का त्योहार मनाया जा रहा है. 13 मई की रात को ईद का चांद दिखने के बाद लोगों ने एक-दूसरे को ईद की बधाई दी, हालांकि कोविड महामारी की वजह से पिछले दो साल से ईद पर वह रौनक नहीं दिखी जो पहले दिखती थी, लेकिन फिर भी लोग इसको लेकर खासे उत्साहित हैं.वही, देश की राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्ली समेत देशभर में कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं. इसको देखते हुए जामा मस्जिद के शाही इमाम सैयद अहमद बुखारी ने तमाम लोगों से अपने घरों में ही ईद की नमाज अदा करने की अपील की है. वही पंजाब के अमृतसर स्थित जामा मस्जिद खैरुद्दीन हॉल बाजार में ईद-उल-फितर की नमाज अदा करने के लिए लोग बड़ी संख्या में इकट्ठा हुए.