Womens Reservation Bill: विपक्ष के हंगामे पर बोले शाह, 'अधीर जी को हो रही ईर्ष्या...' - महिला आरक्षण बिल
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Bharat Hindi Team](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/authors/hindi-1716535667.jpeg)
Published : Sep 20, 2023, 1:40 PM IST
निचले सदन में महिला आरक्षण से संबंधित 'संविधान (128वां संशेधान) विधेयक, 2023' पर जब भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने जब बोलना शुरू किया तो विपक्षी दलों ने महिलाओं से जुड़े विधेयक पर किसी महिला सदस्य के नहीं बोलने पर आपत्ति जताई. इस पर गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, "क्या महिलाओं की चिंता केवल महिलाएं ही करेंगी. पुरुष उनकी चिंता नहीं कर सकते हैं. आप किस प्रकार के समाज की रचना चाहते हैं." उन्होंने कहा कि महिलाओं की चिंता, महिलाओं का हित, महिलाओं के बारे में आगे बढ़कर भाइयों को सोचना चाहिए और यही इस देश की परंपरा है. शाह ने यह भी कहा, "अधीर रंजन जी को बोलने का मौका नहीं मिला, शायद इस वजह से उन्हें ईर्ष्या हो रही हैं..."