स्लैब धंस जाने से 70 वर्षीय महिला 25 फीट गहरे टैंक में गिरी, ऐसे निकाला - Fire Department Surat
🎬 Watch Now: Feature Video
गुजरात के सूरत में उस समय एक बड़ा हादसा हो गया जब एक 70 वर्षीय महिला 25 फीट गहरे टैंक में गिर गई. दमकल की टीम द्वारा रेस्क्यू कर उसे बाहर निकाले जाने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली. बताया जाता है कि सूरत के आंबोली इलाके में रहने वाली कपिलाबेन रामानंदी (70) सुबह बाथरूम जाते समय बारिश की वजह से स्लैब के धंस जाने से वह टैंक में गिर गईं. इससे परिवार में हड़कंप मच गया. वहीं परिजनों की सूचना पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने महिला को बाहर निकालने का प्रयास शुरू किया. इसी क्रम में काफी मशक्कत के बाद महिला को सेफ्टी बेल्ट बांधकर टैंक से बाहर निकाला जा सका.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:24 PM IST