धारदार हथियार से जन्मदिन का केक काटने के आरोप में एनएसयूआई मुंबई अध्यक्ष गिरफ्तार, देखें वायरल वीडियो - एनएसयूआई मुंबई अध्यक्ष गिरफ्तार
🎬 Watch Now: Feature Video
मुंबई पुलिस ने भारतीय राष्ट्रीय छात्र संघ (एनएसयूआई) की शहर इकाई के अध्यक्ष प्रद्युम्न यादव (25) को जन्मदिन का केक तलवार जैसे धारदार हथियार से काटने के आरोप में गिरफ्तार किया है. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. पुलिस के मुताबिक, घटना शुक्रवार को उस समय हुई जब यादव ने विक्रोली रेलवे स्टेशन के पास अपने समर्थकों के साथ अपना जन्मदिन मनाया. अधिकारी ने कहा कि जश्न का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने मामले का स्वत: संज्ञान में लिया. उन्होंने बताया कि यादव के खिलाफ शस्त्र अधिनियम और मुंबई पुलिस अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है और आगे की जांच की जा रही है.
(एक्सट्रा इनपुट- पीटीआई भाषा)
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:34 PM IST