...और इस तरह ढह गया नोएडा का सुपरटेक ट्विन टावर, खूब बजी तालियां - chetan dutta twin tower
🎬 Watch Now: Feature Video
नोएडा स्थित सुपरटेक के ट्विन टावर को रविवार को गिरा दिया गया. विस्फोट के बाद चंद सेकेंड में विशाल इमारत ताश के पत्तों की तरह भरभरा कर गिर गई. आसपास के लोगों ने खूब ताली बजाई. अभी तक की जानकारी के मुताबिक सबकुछ योजनाबद्ध तरीके से संपन्न हुआ. किसी को भी नुकसान नहीं पहुंचा है. आसपास की बिल्डिंगें पूरी तरह से सुरक्षित हैं. अवैध रूप से निर्मित इन ट्विन टावर को धराशायी करने के उच्चतम न्यायालय के आदेश के एक साल बाद यह कार्रवाई की गई है. लगभग 100 मीटर ऊंचे टावर को चंद सेकेंड में ध्वस्त कर दिया गया. दिल्ली की प्रतिष्ठित कुतुब मीनार (73 मीटर) से ऊंचे इन टावर को 'वाटरफॉल इम्प्लोजन' तकनीक की मदद से गिराया गया. ट्विन टावर भारत में अब तक ध्वस्त की गई सबसे ऊंची संरचनाएं रहीं. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा के सेक्टर 93ए में सुपरटेक एमराल्ड कोर्ट हाउसिंग सोसाइटी के भीतर 2009 से 'एपेक्स' (32 मंजिल) और 'सियान' (29 मंजिल) टावर निर्माणाधीन थे. इमारत गिराने के लिए 3,700 किलोग्राम से अधिक विस्फोटक का इस्तेमाल किया गया.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:27 PM IST