कोरोना वायरस से घबराने की जरूरत नहीं : एम्स निदेशक - अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान
🎬 Watch Now: Feature Video
दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमित एक मरीज की मौत के बाद अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के निदेशक डॉ. रणदीप गुलेरिया ने ईटीवी भारत से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि लोगों को कोरोना वायरस से घबराने की जरूरत नहीं है. उन्होंने कहा कि हमारे पास अब तक जितने भी मामले आए हैं, उसमें संक्रिमत लोग या तो बाहर से आए थे या फिर बाहर से आए लोगों के संपर्क में थे, जिससे उन्हें कोरोना वायरस हुआ. डॉ गुलेरिया ने देश की स्वास्थ्य सुविधाओं में सुधार की आवश्यकता पर भी जोर दिया. उन्होंने कहा है कि हमें यह सुनिश्चित करने की आवश्यकता है कि देश में अच्छी आपातकालीन और आईसीयू सुविधाएं हों. देखें और क्या कुछ बोले डॉ. गुलेरिया...
Last Updated : Mar 14, 2020, 7:44 PM IST