बिलासपुर में एनटीपीसी और रेलवे की बड़ी लापरवाही, रेलवे इंजन पर लोगों का सफर - विश्वकर्मा जयंती के दिन यहां एटीपीसी कारखाने
🎬 Watch Now: Feature Video
बिलासपुर में रेलवे विभाग और एनटीपीसी पर बड़ी लापरवाही का आरोप लगा (Negligence of NTPC in Bilaspur) है. विश्वकर्मा जयंती के दिन यहां एटीपीसी कारखाने में कोरबा और बिलासपुर से कर्मचारियों को बुलाया गया था (Labour travel on railway engine in Bilaspur). कर्मचारियों को इंजन और खुले मालगाड़ी पर लाया गया. करीब 300 कर्मचारियों ने यह जानलेवा सफर किया. इस लापरवाही में कोई बड़ा हादसा हो सकता था. रेलवे रैक में कर्मचारियों को भरकर लाने का यह वीडियो वायरल हो गया. अब इस वीडियो पर न तो एटीपीसी की तरफ से कोई कुछ बोलने को तैयार है. न ही रेलवे की तरफ से कोई कुछ बोल रहा है. इंजन के उपर हाईटेंशन तार है. अगर कोई उसकी चपेट में आ जाता तो बड़ा हादसा हो सकता था. इस वायरल वीडियो की पुष्टि ईटीवी भारत नहीं करता. लेकिन जानलेवा हरकत पर जवाबदेह अधिकारियों से सवाल जरूर पूछता है कि अगर यह हादसा होता तो कौन जिम्मेदार होता.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:28 PM IST