बढ़ती महंगाई के खिलाफ एनसीपी का अनोखा प्रदर्शन, लगाए 'जय मोदी बाबा' के नारे - एनसीपी का अनोखा प्रदर्शन
🎬 Watch Now: Feature Video
देश में बढ़ती महंगाई के खिलाफ महाराष्ट्र के मुंबई में एनसीपी कार्यकर्ताओं ने आज अनोखे तरीके से विरोध प्रदर्शन किया. इस मौके पर एनसीपी की महिला नेता ममता शर्मा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की तस्वीर की पूजा की. साथ ही उन्होंने फोटो के सामने 'सबके संकट हराना, सबके अच्छे दिन लाना, जय मोदी बाबा' कहते हुए व्यंग्यात्मक आरती भी उतारी. महंगाई का विरोध करते हुए ममता शर्मा ने कहा कि मोदी ने हमेशा प्रधानमंत्री बनने से पहले महंगाई कम करने की बात कही थी. वे पेट्रोल-डीजल के दाम कम करने की बात कह रहे थे. उन्होंने नारा दिया था कि सबके अच्छे दिन आएंगे. लेकिन नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद से उन्होंने अपना कोई भी वादा पूरा नहीं किया है. वे अपने किए वादों को भूल चुके हैं. इसलिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उनके वादे याद दिलाने के लिए आज उनकी पूजा की गई और आरती उतारी है.