Snowfall in Gangotri: देखें गंगोत्री धाम में बर्फबारी का खूबसूरत नजारा - Namami Gange Project tweeted the video of Gangotri Dham
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-14188804-1068-14188804-1642168932040.jpg)
नमामि गंगे प्रोजेक्ट ने अपने ट्विटर पर गंगोत्री का एक वीडियो ट्वीट किया है. इस वीडियो में गंगोत्री धाम बर्फ की सफेद चादर से ढ़ंका नजर आ रहा है. वीडियो में धाम में बर्फबारी होती दिखाई दे रही है. साथ ही अपने उद्गम स्थल गंगोत्री में निर्मल, अविरल, स्वच्छ व नैसर्गिक स्वरूप में बहती गंगा भी दिखाई दे रही हैं. ये वीडियो 13 जनवरी 2022 का हैं.