कर्नाटक: मैसूरू पुलिस ने बीजेपी सांसद प्रताप सिम्हा को 'देशद्रोही' बताने वाले बैनर हटाए - BJP MP Pratap Simha
🎬 Watch Now: Feature Video
By PTI
Published : Dec 16, 2023, 8:21 AM IST
मैसूर से बीजेपी सांसद प्रताप सिम्हा राजनैतिक जांच के घेरे में हैं क्योंकि लोकसभा में सुरक्षा का उल्लंघन करने वाले दो लोगों को उनके जरिए दर्शक दीर्घा के पास मिले थे. विपक्ष सिम्हा पर सवाल उठा रहा है. विपक्षी सांसदों ने मैसूरू के सांसद के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. वहीं उनके गृह निर्वाचन क्षेत्र में फ्लेक्स बैनर लगाए गए हैं, जिसमें उन्हें 'गद्दार' कहा गया है. पुलिस ने शुक्रवार को मैसूरू के महाराजा सर्किल के पास लगे बैनरों को हटा दिया. इसमें हाथ में बम लिए बीजेपी सांसद की तस्वीर दिखाई गई. इन पोस्टरों को कथित तौर पर कर्नाटक राज्य पिछड़ा वर्ग सतर्क मंच के सदस्यों की तरफ से लगाया गया था. उसने प्रताप सिम्हा को तत्काल हटाने की मांग करते हुए हस्ताक्षर अभियान भी शुरू किया है.