कर्नाटक: मुस्लिम परिवार ने की देवी वरलक्ष्मी की पूजा - muslim family worshipped goddess varalakshmi koppal
🎬 Watch Now: Feature Video
कर्नाटक में शुक्रवार को लोगों ने देवी वरलक्ष्मी का व्रत पूजन कर धूमधाम से पर्व मनाया. इसी क्रम में यहां के कोप्पल जिले के एक मुस्लिम परिवार ने भी देवी वरलक्ष्मी का पूजन अर्चन किया. यहां के गांव के निवासी नजरुद्दीन ने इस अवसर पर न सिर्फ अपने घर की साज सज्जा की, बल्कि त्योहार पर विशेष पकवान भी बनवाए. स्थानीय लोगों ने नजरुद्दीन की इस कदम की सराहना की.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:25 PM IST