तूफान व कोरोना के बीच रक्तदान कर कांस्टेबल ने बच्ची की बचाई जान - open heart surgery
🎬 Watch Now: Feature Video
मुंबई पुलिस बल के एक कांस्टेबल आकाश गायकवाड़ ने एक लड़की को अपना खून दिया. 14 वर्षीय लड़की को बुधवार को हिंदुजा अस्पताल में ओपन हार्ट सर्जरी के दौरान अचानक A + ब्लड ग्रुप की जरूरत पड़ी. मुंबई में, प्राकृतिक चक्रवात और कोरोना के कारण कोई भी रक्त दान करने के लिए चिकित्सकीय रूप से उपयुक्त नहीं था, जो अस्पताल में आ सकता था. पुलिस कांस्टेबल आकाश बाबासाहेब गायकवाड़ ने रक्तदान किया.