वीडियो: शिमला में पलक झपकते जमींदोज हुई सात मंजिला इमारत - KACHCHI VALLEY IN SHIMLA
🎬 Watch Now: Feature Video
शिमला के कच्ची घाटी में पलभर बहुमंजिला इमारत धराशायी हो गई, इस हादसे में किसी भी व्यक्ति की जान नहीं गई है, भवन में गुरुवार की सुबह ही दरारें आ गई थी. जिसके बाद भवन को खाली करवा दिया गया था और कुछ घंटे के बाद ये बहुमंजिला इमारत जमींदोज हो गई. मलबा कुछ मकानों पर आकर गिर गया है और अभी भी ईमारत के आस-पास लैंडस्लाइड हो रहा है, जिससे आधा दर्जन भवनों को खतरा पैदा हो गया है. कच्ची घाटी में अधिकतर भवन पहाड़ी पर बने हैं और यहां काफी समय से जमीन धंस रही थी. भवन को खाली तो करवाया दिया गया था, लोग अपना सामान बाहर नहीं निकाल पाए.
Last Updated : Sep 30, 2021, 8:37 PM IST